जालौन-उरई । दुकान पर लेन देन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दुकानदार के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के देवनगर चौराहा पर राजाबाबू की मिठाई की दुकान है। मंगलवार की रात उनकी दुकान पर कोतवाली क्षेत्र निवासी सालिम उनकी दुकान पर गया था। जहां वह लेन देन को लेकर राजा बाबू के साथ विवाद करने लगा। विवाद करते हुए उसने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट भी करने लगा। वहां मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे सालिम के खिलाफ कार्रवाई की है।