उरई । अपने दो बच्चों के साथ पुखरायां से झांसी जा रही एक महिला को बरौनी – ग्वालियर छपरा मेल से स्थानीय स्टेशन पर जबरदस्ती उतार दिया गया जिसे ले कर यात्रियों द्वारा नाराजगी जताई गयी है |
शुक्रवार को बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल से झांसी निवासी रेखा अपने दो बच्चों के साथ जगह न मिलने से पुखरायां में ट्रेन की आरक्षित कोच में सवार हो गयी । इस बीच टिकट चेकिंग कर रहे टीसी ने महिला से टिकट पूछा तो अनारक्षित टिकट देखकर टीसी का पारा चढ़ गया | वह कथित तौर पर महिला से सुविधाशुल्क मांगने लगा | इसे ले कर महिला और टीसी के बीच कहां सुनी हो गई। इसी बीच किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी। जैसे ही ट्रेन उरई स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ स्टाफ चेकिंग स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचा। उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी लेकिन टीसी ने उनकी भी कोई बात नहीं सुनी और महिला को नीचे उतार दिया | तब तक ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी थी | महिला ने टी सी के ऊपर नशा में होने का भी आरोप लगाया। फिर बाद में देर शाम गोरखपुर पनवेल से महिला झांसी की ओर रवाना हुई। रेखा ने कहा ऐसे अभद्र कर्मचारी के खिलाफ रेलवे के अधिकारियों से शिकायत करेंगे।