back to top
Monday, December 2, 2024

सीरौठिया चैंपियन लीग के फाइनल में  भिड़ेंगी फिरोजाबाद और मुरादाबाद की टीमें

Date:

Share post:

 

 

 

( स्टेट लीग के विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देंगे प्रमुख सचिव)

 

उरई । जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सीरौठिया स्टेट चैंपियन लीग के ग्रुप बी के तीसरे दिन का पहला मैच फिरोजाबाद और जालौन के बीच हुआ जिसमें फिरोजाबाद  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करने उतरी फिरोजाबाद टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बनाएं । ओपनिंग करने आए बल्लेबाज और कप्तान तनिष्क यादव ने 65 गेंदो का सामना करते हुए 120 रन की धुआंधार पारी खेली जिसमें 13 चौके और 7 छक्के शामिल थे | नवदीप ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे ।

गेंदबाजी कर रही जालौन टीम के गेंदबाज अभिषेक सिंह चौहान ने 3 ओवर में 32 रन देखकर 3 विकेट लिए  | निखिल और हर्षित को एक- एक विकेट मिला।

अपने टारगेट को चेज करते हुए जालौन टीम 18.1 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई | , कप्तान मयंक दुबे ने 36 गेंद का सामना करते हुए 51 रन की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे | आशीष रतनाम ने 11 गेंद का सामना करते 32 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे ।

गेंदबाज शिवांशु ने दो ओवर में 6 रन लेकर तीन विकेट लिए |  कप्तान तनिष्क ने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए । यह मुकाबला फिरोजाबाद ने 65 रनों से जीत लिया | प्लेयर ऑफ द मैच – तनिष्क यादव रहे।

दूसरा मैच कानपुर और लखनऊ के बीच हुआ जिसमें कानपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर टीम 19 ओवर में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाएं , सार्थक लोहिया ने 34 गेंद का सामना करते हुए 40 रन बनाए जिसमें 6 चौके शामिल थे | पृथ्वीराज चौहान ने 22 गेंद का सामना करते हुए 26 रन बनाए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल थे । गेंदबाज प्रतीक और मोहम्मद हाशिम ने दो-दो विकेट लिए । मुबस्शिर , अपूर्व , सत्यम और पवन ने एक – एक विकेट लिए । दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम ने यह टारगेट 16.4 ओवर में चेज़ कर लिया । सत्यम पांडे ने 28 गेंदो का सामना करते हुए 37 रन बनाए जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे | कप्तान अविरल कनौजिया ने भी 26 गेंद का सामना करते हुए 25 रन बनाए जिसमें तीन चौके शामिल थे । कानपुर टीम के कप्तान सुधांशु चौरसिया ने चार ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए |  अभिषेक यादव ने भी दो विकेट लिए  | लखनऊ ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया |  .प्लेयर ऑफ़ द मैच  सत्यम पांडे रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...