जालौन-उरई | दहशत फैलाने को लेकर की गई फायरिंग के आरोपियों का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया जो नगर में चर्चा का विषय बना है । वादी ने इसे लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
नारोभास्कर निवासी विवेक कुमार ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को एक शिकायती पत्र दे कर लिखा है कि 2 जुलाई दिन मंगलवार को आरोपी रोहित यादव और राज यादव मोहल्ला रावतान ने मेरे बेटे मानव मिश्रा के साथ गाली गलौज की जिसकी सूचना मुझे हुई तो मैने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन उक्त दोनों शराब के नशे में थे जिन्होंने मामला शांत होने के बाद भी कार में बैठने के दौरान रंगबाजी दिखाते हुए हवाई फायरिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ | सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची और विवेक मिश्रा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 में मुकदमा दर्ज किया लेकिन बाद में धारा में परिवर्तन कर धारा 170 के तहत शांति भंग में चालान किया गया जो नगर में काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।