उरई | गत दिनों पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने सन 1984 में पंजाब में हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मातृभूमि के लिए अपने प्राणों को निछावर करने वाले ग्राम हदरुख निवासी शहीद सिपाही राजवीर सिंह सेगर जी को उनके उरई निवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी वीरांगना श्रीमती उमा देवी को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरांगना उमा देवी ने भावुक होकर उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके पति जब शहीद हुए थे उस समय उनकी उम्र मात्र 26 वर्ष थी तथा शादी हुए सिर्फ 5 वर्ष हुए थे। उनकी गोद में 6 महीने का बेटा तथा 2 साल की बेटी थी। उस समय शहीदों का पार्थिव शरीर भी गांव में नहीं आता था अर्थात सिर्फ तिरंगे में लिपटे हुए उनके फूल और साथ में उनका बक्सा सैनिक लेकर आए थे । देश के लिए अपना सब कुछ लुटा देने के बाद भी उनके बच्चों को सरकार ने कोई भी नौकरी नहीं दी । अपने बच्चों के रोजगार के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से लेकर तमाम नेताओं का दरवाजा खटखटाया लेकिन हर तरफ निराशा ही हाथ लगी। शहीद के नाम पर गांव में गेट बनवाने को लेकर भी कई बार अधिकारियों से निवेदन किया गया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला । उन्होंने पति के शहीदी दिवस पर सम्मान दिए जाने और उन्हें याद करने पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सराहना की। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धर्मगुरु शत्रुघ्न सिंह सेंगर, हवलदार रविंद्र सिंह राठौड़, हवलदार सुनील कुमार विश्वकर्मा, कैप्टन संतोष कुमार रायकवार , हवलदार सुनील सिंह गुर्जर, नायब सूबेदार देवेंद्र सिंह यादव, हवलदार दीपेश सिंह राजावत सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारीयों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।