उरई | झाँसी हाई वे के नगर के अटल जी प्रवेश द्वार से इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुए राजमार्ग से हो कर सीधे मेडिकल कालेज तक जाने वाले मार्ग तक पूरी सड़क को चौड़ा करने का बहुप्रतीक्षित सड़क पूरी होने जा रही है जिससे जाम के कारण बेहाल शहर को सुगम बनाया जा सकेगा | इस कार्य के लिए भूमि पूजन विधायक गौरीशंकर वर्मा ने संपन्न किया |
समारोहपूर्वक किये गए इस भूमि पूजन के कार्यक्रम के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना , अवर अभियंता सुनील आनंद , इंदल सिंह , प्रधान बाके राजपूत , वीरेन्द्र राजपूत , मुन्ना राजपूत , बबलू निरंजन बडागांव , संतोष गुप्ता , गरिमा पाठक , उमेश तिवारी , प्रेम नारायण वर्मा , सोम निरंजन , प्रद्युम्न द्विवेदी , ईलू मेंबर , अभिनव राजावत सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए |
कौन से मार्ग होंगे चौड़े – कोंच बस स्टैंड सड़क , इलाहाबाद बैंक चौराहा और माहिल तालाब सड़क , घंटाघर से भगत सिंह चौराहा तक , कोतवाली सड़क से आंबेडकर चौराहा और पटेल चौराहा तक , पटेल चौराहा से आगे मेडिकल चौराहा तक | ये पूरा मार्ग 10 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है |
नगर के लिए सबसे बड़ी सौगात – नगर के लिए पूरे मुख्य मार्ग का चौड़ा होना एक बहुत बड़े सपने का पूरा होना जैसा है | लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यह काम नगर के लिए अभी तक की सबसे बड़ी सौगात है जो वर्तमान सरकार में अभूतपूर्व विकास का सबसे बड़ा संकेतक , सबसे बड़ा मूर्त रूप होगा और सत्तारूढ़ दल इसकी गवाही से भरपूर चुनावी लाभ को कैश कराएगी |