उरई | जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में शनिवार को विविधता में एकता के सूत्र पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 घनश्याम अनुरागी अध्यक्ष जिला पंचायत, इ0 अजय इटौरिया, लक्ष्मणदास बवानी, डॉ0 ममता स्वर्णकार, मंजू वर्मा, पूजा सेंगर आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
विविधता मे एकता को एक सूत्र मे पिरोने के लिए बच्चों ने राजस्थानी, गुजराती, मराठी, बुन्देलखण्डी आदि के नृत्य प्रस्तुत किये। जब बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें कक्षा 4 से फेजा, अराध्या, तान्या, नित्या, एंजिल, आरूषी, अवनी, कक्षा 5 से कनिष्का, शिवांगी, यशिका, प्रज्ञा, तान्या, समग्या, काव्यांशी, अपूर्वा, अंशिका, कक्षा 6 से आराध्या, परी, आस्था, पूरवी, अभया, चंचल, मंगला, अवनी, पीहू, अक्या, कक्षा 7 से सरस्वती वन्दना के बच्चे भूमि, हीर, वृन्दा, गौरी, वैष्णवी, आराध्या, तनवी, अनन्या, राखी, शिवांशी तथा कक्षा 8 से वैष्णवी, काव्या, माही, प्रिन्सी, जाग्रति, कशिश, श्रेया, स्नेहा, अंशिका, मन्नत, मिनी, शुभांगी, दीपांशी, तान्या, नव्या, अवनी, मुस्कान, नैतिक, आयुष, दक्ष, चिराग, देव, अमान, कृष्णा, देवान्शु, अभय तो पूरे सभागार मे तालियों की गड़गड़ाहट मची रही। बच्चों के कार्यक्रम मे लग रहा था कि पूरा देश अपनी अनेकता में एकता के साथ समेटे हुए है। इस अवसर पर डा0 घनश्याम अनुरागी ने विद्यालय के प्रबन्धक इं0 अजय इटौरिया , क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव भारत विकास परिषद एवं सह नगर संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मुक्त कण्ठ से तारीफ करते हुए कहा कि इं0 अजय इटौरिया ने हर क्षेत्र मे सक्रिय होकर कार्य करते हैं । इनके कुशल नेतृत्व मे जिस संगठन मे कार्य करते है वहाँ इनकी अग्रणी भूमिका रहती है। आज इनके कुशल नेतृत्व से ही बृज कुँवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल जिले में अनुशासन , कुशल शिक्षण से प्रथम स्थान बनाये रखा है और विद्यालय के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त कर विद्यालय नगर , जिले और अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं ।
डा0 घनश्याम अनुरागी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं झलकारी बाई के त्याग समर्पण की गाथा बच्चों के बीच रखी और बच्चों ने मंत्रमुग्ध होकर सुनी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ममता स्वर्णकार ने किया। आभार इं0 अजय इटौरिया ने व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या ने सभी का स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेट किया। एकीकरण समिति के लक्ष्मण दास वावनी के कार्य से आज जिले में एकीकरण समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीखण्डे, उप प्रधानाचार्य अशीष तिवारी एवं विद्यालय के अध्यापक गोविन्द सिंह, के0 के0 चतुर्वेदी, पुरूषोतम पुरवार, डॉ. अनुज भदौरिया, श्रीमती नीरज त्रिपाठी, डॉ. श्वेता अग्रवाल, महेश कुशवाहा, दिग्विजय आदि ने सहयोग किया।