रामपुरा-उरई।
तीन दिन पहले संदिग्ध हालत में लापता हुये अधेड़ का शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुआ मिला। पुलिस मृतक किन परिस्थितियों में गायब हुआ और उसकी मौत कैसे हुयी इसकी छानबीन में लग गयी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर के निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह सोमवार को किसी काम से मोटर साइकिल लेकर रामपुरा गये हुये थे। लेकिन इसके बाद देर रात तक वे वापस नहीं लौटे तो घबराये परिजन उनकी तलाश में जुट गये। इस बीच रामपुरा के सब्जीमंडी बाजार में उनकी मोटर साइकिल खड़ी मिली जबकि राजेंद्र सिंह का कोई पता नहीं चला। आखिरकार अगले दिन राजेंद्र सिंह के बड़े पुत्र लाखन सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की तो गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया।
बुधवार को सुबह के समय सब्जीमंडी के दुकानदार अपनी दुकान की साफ सफाई में निकले कचरे को फेंकने के लिये बाजार में पानी के भरे गड्ढे की तरफ गये तो गड्ढे में उन्हें एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इससे भयभीत दुकानदारों ने आनन फानन थाने में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह मौके पर पहुंच गये। लावारिस शव की पहचान के लिये उन्होंने लाखन सिंह को बुलाया। लाखन सिंह शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगा और पुष्टि की कि शव उसके पिता राजेंद्र सिंह का है।
थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।