रामपुरा –उरई l मछली का शिकार करने गए 40 वर्षीय ग्रामीण का शव नहर के पानी के किनारे झाड़ियों में तैरता हुआ मिला l
प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर निवासी नवाब सिंह पुत्र तुलसीराम उम्र लगभग 40 वर्ष गांजा भांग के नशे का शौकीन एवं मिर्गी का दौरा आने की बीमारी से ग्रसित था l मंगलवार को वह हमेशा की तरह घर में किसी को बिना बताए चला गया था ,आज गुरुवार को उसका शव क्षेत्र के प्रसिद्ध मसान बाबा मंदिर के निकट तेरह के पुल के पास नहर की झाड़ियां के बीच में उतराता हुआ मिला l बताया जाता है कि नहर के आसपास अपने पशु चरा रहे किसानों ने पानी में किसी मनुष्य का शव देखा तो वह भयभीत हो गए और उन्होंने इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी l सूचना पाकर रामपुरा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल ,उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी मय हमराही मौके पर पहुंचे , ग्रामीणों की मदद से शव को पानी के बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त नवल सिंह पुत्र तुलसीराम निवासी टीहर के रूप में हुई l सूचना पाकर ग्राम प्रधान टीहर प्रदीप गौरव एवं मृतक के परिजन तथा सैकड़ो ग्रामीण मौके पर आ गए l ग्रामीणों के अनुसार मृतक को मिर्गी का दौरा आने की बीमारी थी व वह भांग एवं गांजा के नशे का लती था , संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह मछली का शिकार करने के लिए नहर के किनारे बैठा होगा इस दौरान नवल को मिर्गी का दौरा आ गया होगा और वह पानी में डूब गया l परिजनों के अनुसार मृतक नवाब सिंह गत मंगलवार को घर से लापता है परिजनों द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनकी खोज की जा रही थी l आज उनके पानी में डूब कर मरने की व शव मिलने खबर प्राप्त हुई है l पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेजा है l