जालौन-उरई । भीषण गर्मी और दिन रात चल रही गर्म हवाओं से आम जनजीवन बेहाल है । इस साल की भीषण प्रचंड गर्मी ने कई वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ इया है | गांव में आज भी ताल तलैया नहीं भर पाए जिससे पशु पक्षी भी पानी की बूंद बूंद को मोहताज हो रहे हैं ।
आसमान से दिन प्रतिदिन लगातार आग निकल रही है, लोग दिन में तो घरों में बैठकर गुजार लेते हैं लेकिन रात में गर्म हवाओं से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है | पंखा कूलर भी इस भीषण गर्मी में जवाब देने लगे हैं ।आम जनमानस को इस भीषण गर्मी में अब पल-पल मुश्किल होता जा रहा है । ग्रामों में बने ताल तलैया को पंचायत विभाग द्वारा गर्मियों में भरवा दिया जाता था जिससे गांव तथा आसपास पानी भरे रहने से तापमान में गिरावट होती है लेकिन इस बार ज्यादातर गांव के तालाब आज तक खाली पड़े हैं | तालाब खाली रहने से पशु पक्षी पानी की बूंद बूंद को मोहताज हैं | चारों तरफ गर्मी है ,गर्मी से आम जनमानस कराह रहा है | लोगों को इस भीषण तथा प्रचंड गर्मी से बचने के लिए अब एक मात्र ईश्वर का सहारा बचा हुआ है।