उरई | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उरई इकाई के कार्यकर्ताओं ने संगठन का 76 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । स्थापना दिवस के अंतर्गत सभी तहसीलों में कार्यक्रम किए गए जिसमे एक कार्यक्रम उरई नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. ईराज़ राजा और मुख्य वक्ता कानपुर प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में हर कोने में विद्यार्थियों के हित में कार्य कर रही है | इसके अनुरूप उरई के संगठन के कार्यकर्ता हमेशा छात्र हितों के साथ साथ सामाजिक मुद्दे भी उठाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभाविप विद्यार्थियों को कुछ नया सिखाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है | यह अछा गुण है क्योंकि व्यक्ति को यह समझना होगा कि सीखने की प्रक्रिया कभी खत्म नही होती ।
आगे प्रांत संगठन मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप की स्थापना के आज 76 वर्ष पूरे हो गए हैं | यह संगठन 09 जुलाई को 1949 अपने स्थापना काल से लेकर आज तक कभी भटका नही। हमेशा विद्यार्थियों के हित में लड़ा है और इस लड़ाई का समाधान भी निकालने का काम विद्यार्थी परिषद करती है। उन्होंने कहा कि अभाविप के हिस्से में 76 वर्षों के इतिहास में कई उपलब्धियां आई हैं । अभाविप का राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का लक्ष्य बड़ा व्यापक है जिसके लिए वह हमेशा कार्यरत है।
कार्यक्रम का संचालन अभाविप के जिला प्रमुख डॉ. हरिश्चंद्र तिवारी ने किया।
इस मौके पर अभाविप के पूर्व जिला संयोजक शशांक चंदेल, जिला सह संयोजक सहयोग नामदेव, तहसील संयोजक सूर्यांश राजावत, आयुष मिश्रा, नितिन इत्यादि कार्यकर्ताओं सहित उरई के सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।