उरई । साइबर सेल टीम नें किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हुयी धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लौटाई | साइबर क्राईम सेल टीम ने आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक स्टेटमेंट और अन्य जानकारियां पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सम्बंधित एजेंसियों से संपर्क करके 2 लाख 68,000 रूपए की ठगी कर हडपी गयी धनराशि पीड़ित के बैंक खातों में वापस करा दी जिसके चलते पीडिता श्रीमती आशा देवी ने साइबर थाना प्रभारी की भरपूर प्रशंसा की और उनका आभार जताया |
बता दें कि कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को श्रीमती आशा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके खाते से 2,68,000 रुपये फ्राड करके निकल लिए गए हैं जिस पर उन्होंने इस मामले को आवश्यक हिदायतों के साथ साइबर क्राईम सेल की टीम को सौंप दिया था। टीम के प्रभारी और हमराहियों ने मिलकर शनिवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुराग जुटाए और पीडिता द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक स्टेटमेंट का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण वित्तीय एजेंसियों, बैंक, बैलेंटो आदि से संपर्क कर unki संपूर्ण धनराशि सफलतापूर्वक उनके खातों में वापस कराई। अपनी धनराशि वापस पा कर पीड़िता के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस व साइबर क्राइम सेल की टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के अलावा वीर विक्रम सिंह, आलोक यादव, कृष्णवीर इंदौलिया, आशुतोष गौतम, रवि कुमार ने प्रमुखता से इस कार्य में योगदान दिया |