कालपी-उरई । तहसील कालपी के ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौरा में चल रहे ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के साथ टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हो गया । मुख्य अतिथि कालपी विधान सभा प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा एवं दीपू त्रिपाठी उरगांव ने मैच की शुरुआत टॉस कर की । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। दीपू त्रिपाठी कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चहिए | खेल में भी बहुत आगे जाया जा सकता है | फाइनल मैच में कुशवाहा क्रिकेट क्लब इटौरा और उरई केपीएल के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला| टॉस जीतकर केपीएल उरई ने पहले इटौरा टीम को बल्ले बाजी करने का मौका दिया। इटौरा टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 123 रन बनाए| लक्ष्य का पीछा करते हुए केपीएल उरई की टीम ने 8 विकट खोकर 15 ओवर में 113 रन ही बना पाए और टीम मैच हार गईं | इस तरह कुशवाहा क्रिकेट क्लब इटौरा ने 11 रन से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि अतर सिंह पाल एवं विशिष्ट अतिथि दीपू त्रिपाठी ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच रहे विट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए और 3 विकेट हासिल कर मेन आफ द सीरीज रहे काजी । मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों अच्छा खेलने पर बधाई दी। इस मौके पर टूनामेंट के संयोजक रमजान अली,तारिक रजा , नूरे अकेला , इरफान मंसूरी एवं अनुभवी अंपायर प्रभाकर चतुर्वेदी व टीम के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि अतर सिंह पाल और दीपू त्रिपाठी पूर्व विधायक प्रतिनिधि का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर खेल कमेंटेटर रामप्रकाश आटा, देशराज गोल्डी , शिवम तोमर इटौरा,अमानत मंसूरी, बीसीसी शिवम अहिरवार, महिपाल अहिरवार इटौरा , शिवकुमार भास्कर इटौरा, श्याम कुशवाहा इटौरा, जितेन्द्र अहिरवार , मीनू टेंट हाउस ,जीतू पाल इटौरा , नूरे खा, प्रशांत कुमार, तारिक, नीरज, मंगल, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, पवित्र शुक्ला, कुलदीप कुशवाहा कुआखेड़ा, उपेंद्र पाल , नीलू पाल, पवन कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।