टिमरो-उरई |
युवा नशे से दूर रहें ताकि उनका और उनके परिवार का समुचित विकास हो सके।
ग्रामीण युवा देश के पुननिर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। यह विचार सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवम् श्रम विकास सहकारी संघ के निदेशक हिरेंद्र कुमार मिश्रा ने व्यक्त किए। वे बुंदेलखंड महापरिषद के संस्थापक कुंवर सुदर्शन सिंह जादौन की छठवीं पुण्यतिथि पर उनके जन्म स्थान ग्राम टिमरों में आयोजित स्वास्थ्य मेला व नशा उन्मूलन शपथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य , जनसमूह और युवाओं को नशा न करने की शपथ भी दिलाई।
विशिष्ट अतिथि सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवम् उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में ऐसे आयोजन करना बहुत सराहनीय है | उन्होंने कहा कि युवा गांव-गांव जाकर नशे से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित ने कहा कि बुंदेलखंड में नशा की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए नशा उन्मूलन जैसे कार्यक्रमों की जरूरत है | उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहां किआप सभी को स्वास्थ के प्रति सजग रहना चाहिए | साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मेला एवं नशा उन्मूलन शपथ कार्यक्रम को ले कर कहां कि यदि हमें ग्राम का विकास करना है तो ऐसे आयोजनों की जरूरत है । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूर्य नायक ने कहा कि आज बाबूजी की छठवीं पुण्य तिथि पर उनके द्वारा किए गए कार्यों से सीख लेना चाहिए | उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए साहित्य और सामाजिक सेवा के उल्लखनीय कार्य किए | जिला सहकारी बैंक के संचालक युद्धवीर सिंह कंथारिया ने कहा कि विगत छह वर्षो से बाबूजी की पुण्य तिथि में ऐसे कार्यक्रमों का अनवरत आयोजन हो रहा है जिससे समाज में पवित्र और रचनात्मक माहौल मजबूत करने में मदद मिलती है |
कार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक एवं सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डा. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि नशा करने वाले युवा न सिर्फ अपना बल्कि समाज व राष्ट्र का भी नुकसान करते हैं। ऐसे में हर नागरिक का दायित्व है कि वह ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु जनपद को तंबाकू मुक्त करने में अनुरागिनी संस्था का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया | उपस्थित चिकित्सक एवं उनके सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वास्थ्य मेले में डॉ मीनाक्षी त्रिपाठी,डॉ ज्योति चंद्र,डॉ अमित गुप्ता,डॉ दिलीप,डॉ रश्मि गुप्ता,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ पंकज वर्मा,डॉ श्रवण कुमार, डॉ अर्चना विश्वास द्वारा 280 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई | मेले में राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण , राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय मानसिक रोग नियंत्रण , संचारी रोग नियंत्रण , कुष्ठ रोग नियंत्रण , एचआईवी नियंत्रण के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया |
इस अवसर पर गांधी महाविधालय के आचार्य डा कुमारेंद्र सिंह सेंगर , सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष पूरन लाल प्रजापति , जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सिंह सेंगर , किसान मोर्चा के धीरेंद्र सिंह जादौन, किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक सदस्य सुरजीत सिंह , राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के प्रबंधक चंदन श्रीवास, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत, केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के उप सभापति अजय कुमार महेतेले, संचालक जितेंद्र कुमार पांडेय, मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति, जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विनय कुमार गुप्ता , भाजपा आई टी जिला सह संयोजक सौरभ सिंह जादौन , आशा संस्था के प्रमुख राजेंद्र सिंह भदौरिया , औद्यानिक सहकारी समिति के अध्यक्ष जयकरण सिंह , संचालक हेमंत सिंह जादौन , प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह गौर , अनुरागिनी संस्था के समन्वयक लक्ष्मी प्रसाद राजपूत , राहुल समाधियां , हरिहर सिंह , प्रदुम्मन सिंह , राज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड महापरिषद के उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने किया।