कालपी –उरई |
दिव्यांगों तथा उपेक्षित वर्ग की मदद करने में जुटी संस्था नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन आफ एंप्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एन.सी.पी.ई.डी.पी.) के फेलो जाविद खान की मौजूदगी में ग्राम पंचायत मबई ब्राह्मण में एक दिवसीय दिव्यागता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं |
शिविर में फेलो ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर दिव्यांगजन को आजीविका जुटाने के लिए अनेकों माध्यम हैं जिनसे जुड़कर दिव्यांगजन रोजगार हासिल कर सकते हैं या स्वरोजगार कर सकते हैं।उदाहरण के तौर पर दिव्यांग बंधु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी ( मनरेगा ) अधिनियम, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम में संदीप कुमार,संतोष, जितेंद्र कुमार, दुलीचंद, संता सिंह, राजा भैया ,दीपेंद्र रीना, बालेंद्र कुमार सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।