back to top
Sunday, September 8, 2024

करवट बदल रहा चम्बल का इतिहास –विजय द्विवेदी

Date:

Share post:

 

पंचनद: चंबल संग्रहालय के बैनर तले आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 का नौवां मैच कुंदौल (इटावा) और रूरन (भिंड) टीमों के बीच रखा गया l  मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी का स्वागत और सम्मान आयोजन समिति से जुड़े थान सिंह परिहार और वीर सिंह पाल ने किया। खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विजय द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन से चंबल का इतिहास करवट ले रहा है। यह इलाका पहले तक बदनाम रहा है। लोग यहां आने से खौफ खाते थे। अशिक्षा यहां के लिए अभिशाप थी लेकिन अब यहां का नाम आप लोगों से प्रयासों से ही स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। खिलाड़ी आने वाले वर्षों में देश का नाम रोशन करेंगे.

कुंदौल टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी रूरन टीम निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 82 रन बनाए। रूरन के खिलाड़ी भूपेंद्र ने सर्वाधिक 1 छक्का 1 चौका लगाकर 20 रन बनाए। वहीं ऋतिक ने 2 छक्का लगाकर 19 रन बनाए।

जवाब में उतरी कुंदौल टीम महज 4.3 ओवर में 86 रन बनाकर जीत हासिल की। कुंदौल टीम के खिलाड़ी वीरू ने 1 ओवर में लगातार 4 छक्का लगाकर खूब तालियां बटोरी। वीरू ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं कुंदौल खिलाड़ी विपिन ने 23 रन का योगदान दिया। कुंदौल खिलाड़ी वीरु और नवीन ने 3-3 विकेट झटके। तीनों जनपदों की सीमा के बीहड़ों में स्थित चौरेला ग्राउंड पर मैच ऑफ द मैच ट्राफी वीरू को विजय द्विवेदी के हाथों से दिया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...