उरई. रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य के कारण गौरवमय बुंदेलखंड की पहचान सारे देश में है. यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने जिला एकीकरण समिति द्वारा मनाये जा रहे एकीकरण सप्ताह के क्रम में रविवार को रानी लक्ष्मी बाई जयंती पर टाउन हाल परिसर में आयोजित सभा में कही. इस अवसर पर भाजपा की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि रानी लक्ष्मी बाई की स्मृति साहस और देश के लिए बलिदान व समर्पण की भावना को मजबूत करती है. सभा की अध्यक्षता के पी सिंह और लक्ष्मण दास बाबानी ने किया.
इसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और उपस्थित गणमान्य लोगों ने रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच और सेना में धर्मगुरु रहे शत्रुघ्न सिंह ने भी विचार प्रकट किये. गरिमा पाठक ने लक्ष्मी बाई के शौर्य को केंद्र में रख कर उन्हें स्वरचित काव्याजलि अर्पित की.
शिक्षविद अशोक राठौर, शहर काजी शकील बेग रहमानी, शशि सोमेन्द्र भी मंचासीन रहे. चौधरी जय करन सिंह, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, शिक्षाविद आशीष मिश्रा, प्रलुव्य निरंजन, रेडक्रास के अध्यक्ष डॉ नरेश वर्मा, अलीम सर, बिटोली देवी, डॉ ममता स्वर्णकार, प्रीती बंसल, अधिवक्ता मंजूर अहमद आदि उपस्थित रहे