कुसमिलिया-उरई । डकोर विकास खंड परिसर में जिले की अंतिम विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को डकोर विकासखंड परिसर पर आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि भारत सरकार संयुक्त सचिव पुनीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस में पहले उन्होंने परिसर में लगे स्टालों का अवलोकन किया। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।
इस दौरान सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि आज भारत देश-दुनिया में विकास कार्यों के साथ आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर मजबूती से आगे बढ़ रहा है। केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गरीब-शोषित लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसलिए हम सबको मिलकर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना है । जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप देश के प्रत्येक गांव में विकसित संकल्प यात्रा निकाली जा रही है । जिससे जिले का कोई भी पात्र नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं के लाभ से अछूता न रहे । संयुक्त सचिव पुनीत यादव नोडल अधिकारी ने डकोर ग्राम प्रधान सोनू यादव को स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय ओडीएफ फेस टू का धन्यवाद पत्र दिया।
सहायता समूह में अच्छा कार्य करने के लिए क्रांति पटेल को प्रमाण पत्र दिया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना,सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड , आजीविका मिशन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में लोगो को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गयी और किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से तरल उर्वरक के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, डीडीओ सुभाष चंद्र त्रिपाठी , डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद, बीडीओ बृज किशोर, इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह, चिकित्साधीक्षक इदरीश मोहम्मद, सीडीपीओ संपत सिंह, सचिव बुद्ध सिंह, ग्राम प्रधान सोनू यादव, त्रिमोहन सिंह, महेंद्र, संजय समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहीं ।