रामपुरा-उरई।
पचनदा संगम पुल पर आज तेज रफ्तार मोटर साइकिल रेलिंग से टकरा गयीं जिससे इन पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि जालौन इटावा को जोड़ने वाले कंजौसा के पुल पर आज एक प्लेटिना मोटर साइकिल नंबर यूपी92-एएम-1755 तेज रफ्तार के कारण रेलिंग से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि इसके कारण अमन (20 वर्ष) पुत्र अर्जुन और सौरभ (19 वर्ष) पुत्र सुखराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका एक और साथी आशीष दोहरे (17 वर्ष) निवासी लौना थाना कोतवाली जालौन गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि उक्त तीनों युवक इटावा जिले में स्थित कालेश्वर मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। आशीष के सिर में गंभीर चोटें हैं और उसकी भी हालत नाजुक बनी हुयी है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण सिंह और जगम्मनपुर के चौकी इंचार्ज राजकुमार निगम घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाये जबकि घायल को रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करा दिया है।
दर्शन करके लौट रहे युवकों की मोटर साइकिल कंजौसा पुल की रेलिंग से टकरायी, दो की मौके पर ही मौत
Date:
Share post: