back to top
Sunday, September 8, 2024

दर्शन करके लौट रहे युवकों की मोटर साइकिल कंजौसा पुल की रेलिंग से टकरायी, दो की मौके पर ही मौत

Date:

Share post:

रामपुरा-उरई।
पचनदा संगम पुल पर आज तेज रफ्तार मोटर साइकिल रेलिंग से टकरा गयीं जिससे इन पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि जालौन इटावा को जोड़ने वाले कंजौसा के पुल पर आज एक प्लेटिना मोटर साइकिल नंबर यूपी92-एएम-1755 तेज रफ्तार के कारण रेलिंग से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि इसके कारण अमन (20 वर्ष) पुत्र अर्जुन और सौरभ (19 वर्ष) पुत्र सुखराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उनका एक और साथी आशीष दोहरे (17 वर्ष) निवासी लौना थाना कोतवाली जालौन गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया है कि उक्त तीनों युवक इटावा जिले में स्थित कालेश्वर मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। आशीष के सिर में गंभीर चोटें हैं और उसकी भी हालत नाजुक बनी हुयी है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण सिंह और जगम्मनपुर के चौकी इंचार्ज राजकुमार निगम घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाये जबकि घायल को रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...