जालौन-उरई ।चाय के रुपए न दिए जाने पर होटल संचालक द्वारा मारपीट किए जाने के बाद उपचार के दौरान हुई वृद्ध की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस घटना में नया मोड़ ला दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि वृद्ध की मौत पीटने से नहीं बल्कि उसके फेफड़े खराब होने से हुई।2 दिन पूर्व रापटगंज निवासी राम शंकर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पुत्र सुशील कुमार की कोच चौराहा स्थित ओम जी राठौर की दुकान पर चाय के पैसे न दिए जाने पर हुए विवाद में होटल संचालक द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई करने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर कुछ लोगों द्वारा तूल भी पकड़वाया जा रहा था। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही भी की।मिली जानकारी के अनुसार वहीं जब आज मृतक सुशील कुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसने सबको हैरान कर दिया। जिसमें मृतक की मौत पिटाई से नहीं बल्कि उसके फेफड़े के गलने तथा हार्ट अटैक से होने की बात बताई गई है।
पिटाई से हुई वृद्ध की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सभी को किया हैरान
Date:
Share post: