जालौन-उरई । प्राइवेट स्कूलों में छात्रों तथा उनके अभिभावकों का उत्पीड़न किए जाने सहित तमाम समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर हाथ में तिरंगा लेकर विद्यालयों के संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उक्त शिकायतों के निस्तारण की मांग की अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संयोजक सोशल मीडिया सत्यम याज्ञिक अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में तिरंगा लेकर तहसील गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने नगर में संचालित विद्यालयों में सुविधाओं का अभाव होने का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम हेमंत पटेल, कोतवाल वीरेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कई विद्यालय जूनियर हाईस्कूल तक की मान्यता होने के बाद भी इंटर तक की कक्षाएं संचालित कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । विद्यालयों में छात्रों के लिए खेल के मैदान, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का अभाव है। नगर में संचालित अधिकांश विद्य़ालयों में शिक्षकों का अभाव है। कुछ विद्य़ालयों में कागजों में प्रिंसिपल कोई और है और पढ़ा कोई और रहा है। सीबीएसई की मान्यता न होने के बाद भी कई विद्यालय सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई करा रहे हैं । वाहन व्यवस्था भी बेहाल है। उन्होंने एक सप्ताह में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर तहसील संयोजक आदित्य, जिला सोशल मीडिया संयोजक निखिल बाथम, मोहन मिश्रा, आयुष गुर्जर, सुमित पांचाल, चंदन गोस्वामी, सूर्यांश गुर्जर, अंशू साहू आदि मौजूद रहे।