उरई | पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने एक चौकी प्रभारी को लाइन का रास्ता दिखा दिया है जबकि 2 थानों के वरिष्ठ उप निरीक्षकों को हटा कर अपराध शाखा से सम्बद्ध कर दिया है | देर रात जारी हुई तबादला सूची में कई उप निरीक्षक और कुछ प्रधान आरक्षक और आरक्षक इधर उधर किये गए हैं |
प्राप्त जानकारी के अनुसार लापरवाही को ले कर कोंच कोतवाली की सुरही चौकी के प्रभारी विपिन कुमार द्विवेदी को लाइन भेज दिया है | उनके स्थान पर पुलिस लाइन से संजीव कुमार सुरही चौकी भेजे गए हैं | कुठौंद थाने में तैनात उप निरीक्षक विद्या सागर मिश्रा भी लाइन में कर दिए गए हैं | पुलिस लाइन से हीरा सिंह को कुठौंद थाने में तैनात किया गया है |
आटा थाने के एस एस आई नन्हे लाल और गोहन थाने के ब्रज कुमार सिंह अपराध शाखा में स्थानांतरित कर दिए गए हैं | थाना आटा में ही तैनात रूद्र कुमार तिवारी को एस एस आई का दर्जा दे दिया गया है | थाना डकोर में तैनात वीरेन्द्र बहादुर सिंह को एस एस आई गोहन बनाया गया है | फैक्ट्री एरिया चौकी इंचार्ज गौरव मिश्रा को जालौन कोतवाली में एस एस आई की जिम्मेदारी सौंपी गयी है | पुलिस लाइन से संतराम कुशवाहा कोंच कोतवाली की खेडा चौकी के और भरत सिंह रामपुरा थाने की ऊमरी चौकी के प्रभारी के रूप में पदस्थ किये गए हैं | ऊमरी के चौकी प्रभारी मदन पाल अब जालौन कोतवाली की छिरिया मलकपुरा चौकी के इंचार्ज होंगे जबकि छिरिया मलकपुरा चौकी के निवर्तमान इंचार्ज राज कुमार पाण्डेय उरई कोतवाली की फैक्ट्री एरिया चौकी सम्हालेंगे |