back to top
Sunday, September 8, 2024

धन खोदने के चक्कर में रात में गांव में घुसे संदिग्धों को ग्रामीणों ने दबोचा, धुनने के बाद पुलिस को सौंपा

Date:

Share post:


सिरसाकलार-उरई।

थाना क्षेत्र के सिम्हरा शेखपुर गांव की नई बस्ती में सोमवार को एक कार में सवार संदिग्धों को प्रवेश करते देख ग्रामीण सचेत हो गये और एकत्रित होकर उन्होंने संदिग्धों को घेर लिया। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और कार सवारों को थाने ले आयी।
थाना क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे बीहड़ पट्टी के गांव सिम्हरा शेखपुर में दो दशक पहले डकैतों का आतंक छाया रहता था। कई बार बदमाश इस गांव को अपना निशाना बना चुके थे इसलिये वर्तमान में शांति होने के बावजूद दूध का जला फूंक फूंक कर पीता है की तर्ज पर अभी भी गांव के लोग चैकन्ने रहते हैं। इसी का नतीजा था कि कल मध्य रात्रि जब एक बोलेरो गांव में घुसी तो बिजली चली जाने के कारण घर के बाहर निकल आये लोग फिर से बत्ती आने का इंतजार कर रहे थे जिनकी निगाह इसमे सवार संदिग्धों पर पड़ी। इस पर गांव वालों ने होशियारी का परिचय दिया। वे घरों के अंदर चले गये और फोन करने लगे जिससे पड़ोस के गांव से भी दर्जनों लोग मौके पर आ गये। बताया जाता है कि संदिग्धों की संख्या लगभग एक दर्जन थी जिसमें से कुछ लोग बीहड़ों की ओर भाग निकले। सात लोग ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये। ग्रामीणों ने जब उनकी धुनाई की तो उन्होंने बताया कि वे धन खोदने के लिये गांव आये थे। उनके पास धारदार हथियार भी थे। थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने सातों लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया। उनकी बोलेरो जब्त कर ली। उनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुयी है जो हरियाणा के नंबर की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये युवकों से पूंछताछ की जा रही है ताकि मामला साफ हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...