जालौन-उरई । सहाव गांव में तीन तालाब हैं। तीनों तालाब अभी तक भरे नहीं गए हैं। भीषण गर्मी के मौसम में तालाब सूखे पड़े होने से पशु पक्षी पानी को बेहाल हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सूखे पड़े तालाबों को भरवाए जाने की मांग की है।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव में तीन तालाब हैं। इन तालाबों का पानी ग्रामीण अपने उपयोग में लेने के साथ ही पशु पक्षी भी प्रयोग करते हैं। गर्मी के मौसम में यह तालाब ही पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के काम आते हैं। तालाब के करीब 500 मीटर की दूरी पर बंबी निकली है। प्रत्येक वर्ष इस बंबी के पानी से तालाबों को भरा जाता था। ग्रामीण प्रशांत कुमार, जयदीप दीक्षित, राजाराम, आकाश दीक्षित, राजकुमार, कमलकांत परिहार, नेहा पाल, अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर, नसरूद्दीन, राजेंद्र कुमार, देवेंद्र मिश्रा, शिवसिंह, प्रदुम्न, वेदप्रकाश, प्रफुल्ल दीक्षित आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि तालाबों में पानी होने से पशु पक्षियों को सुविधा होती थी और ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलता था। लेकिन इस बार पानी न होने से पशु पक्षी ही नहीं बल्कि ग्रामीण भी बेहाल हैं। बताया कि इनमें से एक तालाब में मृत जानवर भी पड़ा है। जिससे बदबू आ रही है। इसी प्रकार हनुमान मंदिर के पास स्थित तालाब पर अतिक्रमण है। उन्होंने तालाब से अतिक्रमण व मृत जानवर हटवाने के साथ ही खाली पड़े तालाबों को भरे जाने की मांग एसडीएम से की है। ताकि इस गर्मी के मौसम में पानी के लिए परेशान न होना पड़े।