back to top
Monday, November 11, 2024

ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए आयोग के गठन की मांग बुलंद

Date:

Share post:

 

 

लखनऊ/सीतापुर ।
ब्राह्मण चेतना परिषद द्वारा गुरुवार को  अट्ठासी हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य में ब्राहमण समागम ,भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण और  खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किये गए |  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा. दिनेश शर्मा, नैमिष पीठाधीश्वर श्री श्री 108 महन्थ नारायण दास,  राष्ट्रीय महामंत्री रंजन दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी, शशांक त्रिवेदी विधायक, मुनेंद्र अवस्थी, आर0डी0 द्विवेदी, सुशील मिश्रा सहित सैंकड़ों की संख्या में ब्राहमण प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जयपुर के प्रसिद्ध शिल्पकार अतिथि वीरेन्द्र शर्मा जी द्वारा मंच से ही चन्द मिनटों में भगवान परशुराम जी की मूर्ति का लाईव प्रसारण किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ब्राहमण समाज को दिशा देता है। ब्राहमण आर्शीवाद भी देता है और श्राप भी देता है।

कार्यक्रम में 501 बटुकों ने अतिथियों का स्वागत किया । स्वागत एवं सम्मान की कड़ी में  भगवान परशुराम जी का चित्र और शाल अतिथियों को भेंट किये गए |  कार्यक्रम का संचालन अभिषेक त्रिपाठी ने किया।

ब्राहमण चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण  समाज दूसरों को दिशा दिखाते दिखाते अपना और अपने बच्चों के भविष्य पर ध्यान नहीं दे पाया। आज समय की जरूरत है कि हम एकजुट हों |  ब्राहमण चेतना परिषद समाज, समाजिक, राजनैतिक और आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करता रहेगा।

उन्होने कहा कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण कराया जायेगा। प्रदेश के युवाओं के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य किया जायेगा।

पं0 विश्वदीप अवस्थी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्रदेश में ब्राहमणों के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए ब्राहमण आयोग का शीघ्र गठन किया जाए।

ब्राहमण चेतना परिषद के राष्ट्रीय सचिव रंजन दीक्षि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...