back to top
Monday, December 2, 2024

सेवा से बड़ा नहीं कोई धर्म –मुकेश

Date:

Share post:

 

जालौन-उरई । “सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वंचित की मदद करना ईश्वरीय कार्य है” उपरोक्त कथन भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ने भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन द्वारा संचालित उपयोगी वस्त्रों के संग्रह एवं वितरण केन्द्र”अन्त्योदय” के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने परिषद के देश व्यापी सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए पंच ध्येय सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार, समर्पण द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की। श्री जैन ने भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अल्प समय में ही यह शाखा सामाजिक कार्यों में अग्रणी स्थान बना चुकी  है।इसका श्रेय शाखा के समर्पित कार्यकर्ताओं को जाता है। सचिव प्रेम कुमार गुप्ता व कार्यक्रम संयोजक पंकज गर्ग ने बताया कि यह केन्द्र नये व पुराने वस्त्रों का संग्रह कर जरूरतमन्दों को वितरित करेगा। महिला सहभागिता की राष्ट्रीय सदस्य अमिता जैन ने प्रत्येक शाखा से आह्वान किया कि वे दस महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करें। क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन, अमिता जैन, क्षेत्रीय सचिव अजय महतेले, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव अजय इटौरया, प्रान्तीय महासचिव विनोद सरावगी, फुन्दी सिंह लौना राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रजक, प्रान्तीय वित्त सचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष लखन लाल चन्दैया, शाखा अध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव, संरक्षक सतीश सिंह सेंगर, अनिल माहेश्वरी, महेश बिलैया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय राजावत, मंडल महामंत्री कुंवर सिंह यादव, शाखा सचिव प्रेम कुमार गुप्ता कल्लू बजाज, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पंकज गर्ग, अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट, जे पी मिश्रा, गौरव गुप्ता, पीयूष गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, अश्विनी द्विवेदी, सौरभ अग्रवाल, बलराम सोनी, पवन कुमार अग्रवाल, मंगल सिंह चौहान आदि ने बजाज परिसर व राजकीय महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युंजय श्रीवास्तव ने व संचालन पवन अग्रवाल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...