लखनऊ |
विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र द्वारा गत दिनों 9 अगस्त 2024 को प्रस्तावित प्रदेश के हर ज़िले मे आयोजित किए जाने वाले सत्याग्रह कार्यक्रम को स्थगित करने के पीछे के कारण का खुलासा किया गया है |
महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष वरिष्ठ मज़दूर नेता आर एस राय ने बताया कि यह निर्णय ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल आई.ए.एस. द्वारा महासंघ के साथ अगले सप्ताह में बैठक करके संविदा कर्मियों की मॉगो का समाधान किए जाने के आश्वासन के बाद लिया गया है।
श्री राय ने कहा है कि महासंघ का प्रमुख उद्देश्य, संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान और उनके शोषण व अन्याय को रोकना है।हमें उम्मीद है कि आगामी बैठक में संविदा कर्मियों की समस्याओं का सार्थक और सकारात्मक समाधान निकलेगा।
महासंघ के मिडिया प्रभारी एवं विद्युत मज़दूर संगठन उप्र के प्रान्तीय अध्यक्ष विमल चन्द्र पांडेय ने यह भी जानकारी दी है कि महासंघ के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय और उत्पादन निगम के संगठन अध्यक्ष सतीश तिवारी ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के आवास पर गुरुवार को मिलकर प्रदेश हित मे संविदा कर्मियों की प्रमुख मॉगो के समाधान हेतु सकारात्मक सहयोग की अपील की है।