सिरसाकलार-उरई | जोल्हूपुर मदारीपुर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं | बुधवार की शाम 6:00 बजे के लगभग ग्राम जखा बंबी के पास में दो बाइकों की इतनी जबरदस्त भिड़त हो गयी कि बाइकों के परखखाच्चे उड़ गए | दोनों गाड़ियों में चार लोग घायल हो गए और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं |
ग्राम जहटोली निवासी 42 वर्षीय अनिरुद्ध पांडे अपने रिश्तेदार सिरसादोगढ़ी निवासी दददू के साथ सिरसा कलार से होकर अपने गांव जा रहे थे | तभी जखा बाम्बी और जहटोली पुल के बीच में सामने से आ रहे बाइक सवार ग्राम लोना निवासी रामवंत और उनके साथ बैठे वीरेंद्र जो दोनों दिल्ली जा रहे थे और दोनों को छोड़ने इधर से मनोज जा रहे थे कि गड्ढे को बचाने चक्कर में आपस में बाइक टकरा गई | टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया जिनमें जहटोली निवासी अनिरुद्ध पांडे हैल्मेट लगाए गए जो बुरी तरह टूट गया और उनके रिश्तेदार दददू और लेाना निवासी वीरेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है |