उरई | लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु मतदाता जागरूकता के अंतर्गत सोमवार को विकासखंड का दौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय धमना के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियाँ लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार कभी न करें इसका बहिष्कार जैसे स्लोगन लिखा था।
प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है | भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश का हर नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है वह सभी 20 मई को अपना मतदान जरूर करें।
मतदाता जागरूकता रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नजर मोहम्मद, सहायक अध्यापिका प्रीति सिंह, सहायक अध्यापक सौरभ निरंजन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी, संध्या देवी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।