back to top
Friday, September 20, 2024

कोषागार कार्यालय में साफ़ सुथरे मतदान की सामूहिक शपथ

Date:

Share post:

उरई (सू०वि०)।

बुधवार को  कोषागार कार्यालय में मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया । उन्होंने इसमें सभी को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस अवसर पर राजवीर सिंह सहायक कोषाधिकारी, विजय कुमार अवर अभियंता ओ०डी०ए०, सुधीर कुमार सहायक अभियंता ओ०डी०ए०, समीउल्ला खान कोषागार लेखाकार, दुर्गा प्रसाद कोषागार लेखाकार, गुलाब सिंह कोषागार लेखाकार, महेन्द्र कुमार कोषागार लेखाकार, जितेन्द्र कुमार निरंजन कोषागार लेखाकार, रमेश चन्द्र कोषागार लेखाकार, ओम प्रकाश निरंजन कोषागार लेखाकार, अनुराग पाण्डेय कोषागार लेखाकार, योगेन्द्र कुमार चतुर्वेदी कोषागार लेखाकार, हितेन्द्र कुमार कोषागार लेखाकार, अजय कुमार वर्मा कोषागार लेखाकार, विश्वजीत सिंह कोषागार लेखाकार, धर्मेन्द्र शाह सिंह कोषागार लेखाकार, प्रद्युम्न चौधरी सहायक कोषागार लेखाकार, निर्तेन्द्र कुमार कनिष्ठ सहायक, श्रीमती सुलोचना सिंह कनिष्ठ सहायक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...

उरई: पहलवानों ने लगाए दांव, एक-दूसरे को चटाई धूल, रोमांचित हुए दर्शक

    उरई। बुढ़वा मंगल के दूसरे दिन जय महावीर समिति की ओर से आयोजित दंगल की शुरुआत सदर विधायक...