उरई (सू०वि०)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर पुलिस लाइन के प्रांगण में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई । जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है इसलिए हमें यातायात नियमो का पालन अवश्य करना चाहिए, हमे नशे की हालत में वाहन नही चलाना चाहिए, वाहन चलाते समय दोपहिया वाहन में हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट अवश्य लगाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमो का खुद भी पालन करें और दूसरों को भी नियमो के पालन हेतु प्रेरित करें, नगर के चौराहों पर रेड लाइट का पालन अवश्य करें, उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन अवश्य करें जिससे दुर्घटना न हो क्योंकि जीवन बहुमूल्य है।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सौरव कुमार, प्रवर्तन विनय पाण्डेय, सुरेश, राजेश, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित आदि मौजूद रहे।