जालौन-उरई। नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर वाहनों का अवैध स्टैंड बना हुआ है। फुटपाथ व मुख्य मार्ग पर खड़े होते अवैध वाहनों के कारण आवागमन प्रभावित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हनुमानजी के मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर किराए से चलने वाली कारें, आटो आदि वाहन खड़े रहते हैं। इसके साथ ही चुर्खी रोड पर लगे वाटर कूलर के बगल में अवैध रूप से किराए वाली कारें खड़ी रहती हैं। सडक़ व फुटपाथ पर चल रहे अवैध स्टैंड से राहगीरों को परेशानी होती है। मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर वाहन खड़े होने के कारण मंदिर जाने वाली महिला भक्तों को दिक्कत होती है। सडक़ पर लगे वाहनों के कारण सडक़ से निकलने वाले वाहन न दिखने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कमोवेश यही हाल देवनगर मुख्य चौराहे व चुर्खी रोड का है। सडक़ व फुटपाथ पर वाहनों का कब्जा होने के कारण राहगीरों को दिक्कत होती है। कोई राहगीर अगर वाहन आदि को हटाने को कह दे तो वाहन चालक लड़ाई करने पर आमादा हो जाते हैं। नगर में चल रहे अवैध स्टैंड से जनता परेशान हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। नगर के मनीष, रहीस खान, शैलेंद्र, अंबिका शरण, प्रवीण कुमार आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग व चुर्खी रोड पर खड़े होने वाले वाहनों को बंद कराया जाए जिससे यातायात सुचारू होने के साथ दुर्घटनाओं को रोका जा सके।