उरई | करसान रोड स्थित दारुल उलूम बरकाते मुहम्मदिया रज़ा नगर के प्रबंधक मौलाना जमील अहमद क़ादरी एवम अध्यक्ष मंजूर अहमद बरकाती ने बताया है कि जनपद जालौन से 88 हज यात्रियों का चयन हुआ है जो इस वर्ष हज यात्रा पर जा रहे है जिनको यात्रा से सम्बंधित तमाम जानकारी एवम टीकाकरण दिनांक 2/5/24 को मदरसा बरकातिया में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मदरसे के प्रिंसिपल मुख्य ज़िला हज ट्रेनर अल्हाज कारी शम्सुल कमर साहब ट्रेनिंग देंगे वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में मेडिकल टीम द्वारा हज यात्रियों का टीकाकरण भी होगा | हज यात्रियों को अवगत कराया गया है कि वो अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो,आधार कार्ड, कोविड 19 वैक्सीन प्रमाण पत्र,फिटनिस प्रमाण पत्र,ब्लड ग्रुप के साथ हज पर जाने वाले यात्रियों से गुजारिश है कि नियत तिथि पर समय से ट्रेनिंग स्थल पर उपस्थित हो कर हज प्रशिक्षण प्राप्त करें |