उरई. कुठोंद पुलिस ने दूसरे के ए टी एम धोखे से हथिया कर उसके रूपये उड़ा ले जाने वाले 2 चालबाज दबोचे हैँ. इनके पास से 315 बोर के 2 तमंचे 3 जिन्दा कारतूस सहित बरामद हुए. इनके पास कार थी. पुलिस ने इस कार को भी जब्त कर लिया है.
कुठोंद के तेज तर्रार थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति को जानकारी मिली थी कि क्षेत्र में देहात के भोले भाले लोगों को झांसा दे कर मदद के बहाने उनके ए टी एम हथिया कर और पिन नंबर जानकर उनके पैसे बैंक से निकाल लेते और हड़प जाते हैँ. इस सूचना पर उन्होंने इन चालबाजों की पूरी कुंडली पता करके इनको पकड़ने के लिए घेरा कस दिया. आज पता चला कि दोनों कार लिए ग्राम गोरा राठौर में मौजूद हैँ. थानाध्यक्ष ने पहुंच कर दोनों को मौका दिए बिना धर पकड़ा.
तलाशी ली तो इनके पास से 70 ए टी एम बरामद हुए. जालौन सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र कुमार गौतम ने गिरफ्तार आरोपितों के नाम क्रमशः समोद सिंह निवासी ग्राम मढ़ा थाना अच्छलदा जिला औरैया और अशोक कुमार निवासी टिकरी मुस्तकिल थाना सिरसकलार बताये. उन्होंने बताया कि समोद के खिलाफ पहले से कई थानों में मामले दर्ज हैँ.