उरई. लावारिस गोवंश के अन्ना विचरण से किसान बेहाल हैँ. ऐसे गोवंशों का झुण्ड खेतोँ में खड़ी फसलों पर धावा बोलकर किसानों की मेहनत चौपट कर जाता है.
चुरखी, मुसमरिया आदि इस क्षेत्र के अन्य किसान लावारिस गो वंश के उपद्रव के कारण खून के आंसू रो रहे हैँ. सोमवार को इन किसानों ने जिला मुख्यालय पर आ कर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के सामने इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी.किसानों ने कहा कि अगर उनकी नहीं सुनी गयी तो वे कलेक्ट्रेट में धरना देंगे. रघुवीर त्यागी, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, रामदेव सिंह, रतनलाल, भीकम सिंह, जगदीश आदि किसान थे.