उरई।
जून के महीने के दूसरे पखवारे में एट थाना क्षेत्र के जखौली में एक ही रात में 2 घरों से सोने चांदी के जेवर और नगदी चोरी के मामले के खुलासे के लिये हाथ पैर मार रही पुलिस टीम को मंगलवार को अचानक 2 शातिर हाथ लग गये। जब उनसे पूंछताछ की गयी तो पुलिस की बांछे उस समय खिल गयीं जब उन्होंने अचानक कबूला कि जखौली में वारदात को अंजाम देने में उनका ही हाथ था। बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये गये जेवर और साढ़े 11 हजार रूपये की नगदी भी बरामद कर ली। अंधेेरे में तीर मारने की तर्ज पर मिली इस सफलता का सेहरा आरोपों से घिरे नये प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के माथे पर बंधा।
कोंच के पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह ने इस गुड वर्क की जानकारी देते हुये बताया कि गत 20 जून को जखौली में रात को अज्ञात चोरों ने चंद्रकुमार और कृपाराम के घरों में सेंध लगाकर सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिये थे। पुलिस कई दिनों से इस चोरी की छानबीन कर रही थी लेकिन उसे कोई सुराग ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस बीच तत्कालीन एसएचओ कृष्णपाल सरोज का थाने से तबादला हो गया और उनके स्थान पर एक बार पहले भी जनपद में रह चुके कामता प्रसाद को पुलिस अधीक्षक ने एट का नया प्रभारी बना दिया। उन्हें भी उक्त चोरी के आसानी से खुलासे की उम्मीद नहीं थी लेकिन कल जब वे ग्राम ईगुईखुर्द नहर पुलिया के पास चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान उन्हें हाईवे पर दो संदिग्ध जाते हुये नजर आये। प्रभारी निरीक्षक की टीम ने उनके इंगित पर दोनों को रोक लिया और थाने लाकर दोनों से पूंछताछ की गयी। इसमें उन्होंने जखौली की चोरियों का अचानक ही खुलासा कर डाला। जिससे नये प्रभारी निरीक्षक को मुंह मांगी मुराद मिल गयी।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। आरोपी कमल सिंह कुशवाहा पुत्र ज्ञान सिंह पर 8 और अशोक पर 23 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज मिले। पुलिस उनकी और व्यापक पड़ताल कर रही है।