back to top
Monday, November 11, 2024

दबंग पड़ोसियों द्वारा मकान के आगे पड़ी जमीन पर जबरन रास्ता बनाने से मना करने पर दो भाइयों की जमकर मारपीट कर किया गया मरणासन्न,उल्टा झूठी की गई शिकायत

Date:

Share post:

 

उरई | ग्राम कासिमपुर थाना गोहन तहसील माधौगढ़ निवासी आशीष कुमार तिवारी पुत्र ओ.पी.तिवारी पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक को संबोधित प्रार्थना पत्र एएसपी असीम चौधरी को देते हुए बताया गया कि पड़ोसियों द्वारा मेरे मकान के सामने पड़ी मेरी जगह पर जबरन रास्ता बनाने का विरोध करने पर शिकायत कर्ता वह और उसके बड़े भाई मनीष तिवारी को लाठी डंडों व पत्थरों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। उपरोक्त घटना का मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

उपरोक्त घटना की जानकारी बीआरसी पुलिस को दी तो उपरोक्त डायल 100 नम्बर की गाड़ी मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाना ले गई। वहां पर मेरा मुकदमा न दर्ज कर मुझे व मेरे बड़े भाई मनीष की शांति भंग में लिखा पढ़ी कर चालान कर दिया गया जिस पर प्रार्थी व उसके भाई ने  पुलिस अभिरक्षा में माधौगढ़ तहसील पहुंच कर देर रात जमानत कराई । दूसरे दिन हमने एसपी कार्यालय पहुंच कर एएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मेरे पास फोन आया कि तुम्हारे इससे पहले दिये गये ‍प्रार्थना पत्र में बयान देने हेतु थानाध्यक्ष गोहन द्वारा  बुलाया गया है। जिसपर वह अपने बड़े भाई के साथ  रात्रि में गोहन थाने पहुंचा । जहां पर थाना प्रभारी से वार्ता कर घर लौट कर आया तो पड़ोसी गौरव तिवारी व उनकी माता जी कमलेशी पत्नी शिवकुमार तिवारी, उनकी पुत्र वधू आदि करीब आधा दर्जन उनके परिजनों ने आकर गाली-गलौज की और  लाठी डंडों से मारपीट करते हुए  झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे कर  भाग गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने गोहन थानाध्यक्ष को उपरोक्त घटना की शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुनाफ़ाखोरों के स्कूलों को बढ़ावा के लिए सरकारी स्कूलों की बलि

    उरई |  आम आदमी पार्टी (आप) के स्थानीय साथियों ने जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर नवोदितों ने  बाबा साहेब के दर्शन को किया आत्मसात

  उरई | भारतीय बौद्ध महासभा के अंतर्गत युवा एवं बाल विकास समिति के तत्वावधान में एवं बहुजन महानायक...

*पंचनद मेला महोत्सव 14 नवंबर से ,संगम स्नान 15 को*

        रामपुरा-उरई । उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध एवं पांच नदियों के अनोखे स्थल पंचनद पर सदियों से आयोजित होने...

*किला गेट के सामने मिला युवक का शव, हत्या की आशंका*

रामपुरा-उरई  । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में किला गेट के सामने संदिग्ध स्थिति में 26 वर्षीय युवक...