उरई | ग्राम कासिमपुर थाना गोहन तहसील माधौगढ़ निवासी आशीष कुमार तिवारी पुत्र ओ.पी.तिवारी पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक को संबोधित प्रार्थना पत्र एएसपी असीम चौधरी को देते हुए बताया गया कि पड़ोसियों द्वारा मेरे मकान के सामने पड़ी मेरी जगह पर जबरन रास्ता बनाने का विरोध करने पर शिकायत कर्ता वह और उसके बड़े भाई मनीष तिवारी को लाठी डंडों व पत्थरों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। उपरोक्त घटना का मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
उपरोक्त घटना की जानकारी बीआरसी पुलिस को दी तो उपरोक्त डायल 100 नम्बर की गाड़ी मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को थाना ले गई। वहां पर मेरा मुकदमा न दर्ज कर मुझे व मेरे बड़े भाई मनीष की शांति भंग में लिखा पढ़ी कर चालान कर दिया गया जिस पर प्रार्थी व उसके भाई ने पुलिस अभिरक्षा में माधौगढ़ तहसील पहुंच कर देर रात जमानत कराई । दूसरे दिन हमने एसपी कार्यालय पहुंच कर एएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मेरे पास फोन आया कि तुम्हारे इससे पहले दिये गये प्रार्थना पत्र में बयान देने हेतु थानाध्यक्ष गोहन द्वारा बुलाया गया है। जिसपर वह अपने बड़े भाई के साथ रात्रि में गोहन थाने पहुंचा । जहां पर थाना प्रभारी से वार्ता कर घर लौट कर आया तो पड़ोसी गौरव तिवारी व उनकी माता जी कमलेशी पत्नी शिवकुमार तिवारी, उनकी पुत्र वधू आदि करीब आधा दर्जन उनके परिजनों ने आकर गाली-गलौज की और लाठी डंडों से मारपीट करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे कर भाग गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने गोहन थानाध्यक्ष को उपरोक्त घटना की शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ।