*
जालौन-उरई।पुलिस ने बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को माल सहित पड़कर जेल भेज दिया है । विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला भवानी राम निवासी अखिलेश पांचाल तथा अनिल पांचाल चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे | पुलिस लगातार उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन उक्त लोग पुलिस की पकड़ से दूर थे | बीते दिनों पुलिस को पता चला कि उक्त शातिर चोर घर पर ही हैं तो दविश के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया | उनसे कडाई से पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने चोरी का सामान दो बैटरी , एक एल ई डी, म्यूजिक का सिस्टम तथा बूफर आदि सामान बरामद किया । यह सामान कसबे में कुछ दिन पहले हुई चोरी का था जिसका मुकदमा जालौन कोतवाल में पहले से दर्ज है| पकडे गए आरोपितों पर २-२ मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं | पुलिस ने उक्त दोनों चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है ।