प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका ऊदा देवी के शहादत दिवस पर कांग्रेस महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वीरांगना उदा देवी को श्रद्धांजलि दी, श्रीमती प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर अपने संदेश में वीरांगना ऊदा देवी के क्रांतिकारी बलिदान को याद करते हुए नमन किया ।
ऊदा देवी क्रांतिकारी की वह अमरगाथा है जिसके हाथ से चली हर गोली ने महिलाओं के लिए बनी रूढ़ियों और चुनौती को ललकारा ।
प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी वह असाधारण योद्धा थीं जो एक बहादुर सेनानी, के साथ महिला सशक्तिकरण का प्रतीक के साथ विपरीत परिस्थितियों में खड़े होने की उदाहरण हैं जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में लखनऊ पर घेराबंदी करने वाले ब्रिटिश सेना के दो दर्जन से अधिक सैनिकों को मार गिराया।
प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव ने कहा कि जिस उम्र में महिलाओं को घर परिवार की छाया में रहने की उम्मीद की जाती थी उस उम्र में ऊदा देवी ने युद्ध के मैदान में पदभार संभाला और अवध के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी, ऐसे स्वतंत्रता नायक हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे।
वीरांगना ऊदा देवी के शहादत दिवस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष – पूर्व मंत्री श्री अजय राय, प्रदेश महासचिव – प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रवक्ता सचिन रावत, प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय, प्रेम नारायण पाल जिला अध्यक्ष लखनऊ वेद प्रकाश त्रिपाठी, शाहनवाज आलम, डॉ0 जियाराम वर्मा, राजेश सिंह काली, आशीष अवस्थी, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह, बदरे आलम सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।