back to top
Sunday, September 8, 2024

महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं ऊदा देवी – अजय राय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

Date:

Share post:

लखनऊ, 16 नवंबर 2023।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की नायिका ऊदा देवी के शहादत दिवस पर कांग्रेस महासचिव /प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वीरांगना उदा देवी को श्रद्धांजलि दी, श्रीमती प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया X पर अपने संदेश में वीरांगना ऊदा देवी के क्रांतिकारी बलिदान को याद करते हुए नमन किया ।

प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय एवं कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, और पुष्प अर्पित किए गए और उनके क्रांतिकारी विचारों और बलिदान को याद किया गया, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि शहीद उदा देवी जी हम सभी के लिए प्रेरणा है कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जब देश में आवाज उठाने की भी आजादी नहीं थी उस समय 32 ब्रिटिश सिपाहियों को मौत के घाट उतार कर अपने राष्ट्रप्रेम का लोहा मनवाया ,वीरांगना
ऊदा देवी क्रांतिकारी की वह अमरगाथा है जिसके हाथ से चली हर गोली ने महिलाओं के लिए बनी रूढ़ियों और चुनौती को ललकारा ।

प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी वह असाधारण योद्धा थीं जो एक बहादुर सेनानी, के साथ महिला सशक्तिकरण का प्रतीक के साथ विपरीत परिस्थितियों में खड़े होने की उदाहरण हैं जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में लखनऊ पर घेराबंदी करने वाले ब्रिटिश सेना के दो दर्जन से अधिक सैनिकों को मार गिराया।

प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव ने कहा कि जिस उम्र में महिलाओं को घर परिवार की छाया में रहने की उम्मीद की जाती थी उस उम्र में ऊदा देवी ने युद्ध के मैदान में पदभार संभाला और अवध के लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी, ऐसे स्वतंत्रता नायक हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहेंगे।

वीरांगना ऊदा देवी के शहादत दिवस के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष – पूर्व मंत्री श्री अजय राय, प्रदेश महासचिव – प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रवक्ता सचिन रावत, प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय, प्रेम नारायण पाल जिला अध्यक्ष लखनऊ वेद प्रकाश त्रिपाठी, शाहनवाज आलम, डॉ0 जियाराम वर्मा, राजेश सिंह काली, आशीष अवस्थी, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह, बदरे आलम सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...