उरई. कदौरा थाना क्षेत्र के कानाखेड़ा में मामा के घर आये भांजे की हत्या हो गयी. कालपी के सर्किल अफसर डॉ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि मामा ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था और फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गयी थीं.कदौरा थानाध्यक्ष ऐ के सिंह ने प्रयास करके 10 घंटे में ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
मृतक सुनील कुमार पुत्र श्याम बिहारी ग्राम दौलतपुर थाना फफूँद जिलाध्यक्ष औरैया का रहने वाला था.वह मटर का बीज बोने के लिये ले कर अपने मामा के यहां आया था. बीती रात मामा वीर सिंह से उसका किसी बात पर विवाद हो गया तो मामा ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी चला दी जिससे उसकी मौत हो गयी.
रात में 1बजे इसकी सूचना आरोपित वीर सिंह की पत्नी ने दी तो पुलिस रात में उसे पकड़ने कानाखेड़ा पहुंच गयी लेकिन इस बीच वह फरार हो चुका था. अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित कर दी.
उधर थानाध्यक्ष ए के सिंह ने सुरागरसी करके आज उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया.