रामपुरा-उरई।
विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत टीहर में स्वच्छता सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जूनियर हाईस्कूल में विद्यालय के स्टाफ ने श्रमदान करते हुये अपने गांव गली में साफ सफाई बनाये रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने कहा कि गंदगी तमाम बीमारियों की जड़ है। इसके कारण शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी बिगाड़ होता है। पर्यावरण विकृत होने से जन जीवन कई तरह से अस्त व्यस्त होने की कगार पर पहुंच जाता है इसलिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश स्वतंत्रता संग्राम के साथ जोड़कर समाज को नयी दिशा दी थी जो आज भी प्रासंगिक बनी हुयी है।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत भारत सिंह, प्रधानाध्यापक मंगल सिंह, शालिनी, कौशल किशोर पंचायत सहायक, सुनील गुप्ता ने भी विचार प्रकट किये। सफाई कर्मी मनोज, बेटू, किरण मौजूद रहीं। सभी ने श्रमदान कर जूनियर हाईस्कूल तथा पंचायत भवन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करके उठवाया।