सुशील श्रीवास्तव
जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक मूल रूप से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं का रहने वाला है। जिसका हाल निवास पटेल नगर उरई है। मृतक की पत्नी व भाई ने मृतक की शिनाख्त की। अभी पुलिस कार्रवाई पूरी कर रही है।
31 अगस्त की देर शाम शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एदलपुर सिहारी के बीच बिनौरा हार में मातादीन के खेत में लगभग 42 वर्षीय व्यक्ति का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। उसके शरीर व नाक पर चोटों के निशान थे। वहां से निकल रहे किसानों ने शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस व चुर्खी पुलिस को दी थी। कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया था। कोतवाली पुलिस लगातार शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। इस मामले में मृतक की पत्नी प्रीति देवी व भाई आदित्य कुमार ने मृतक की शिनाख्त उनके कपड़े और गले में पहने धागे से की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गूढ़ा न्यामतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका प्रीति देवी ने पुलिस को बताया कि वह मूल रुप से खनुआं गांव के निवासी है। हाल निवास पटेल नगर उरई है। बीती 30 अगस्त को बीआरसी भिटारा में मीटिंग थीं। जिसमें शामिल होने के लिए वह पति अभिषेक दोहलिया पुत्र संतोष कुमार के साथ बाइक से आई थी। पति उन्हें भिटारा बीआरसी में छोड़कर वापस चले गए। इसके बाद से वह लापता थे। वह पूर्व में भी एक दो दिन के लिए बिना बताए चले जाते थे। इसलिए एक दो दिन तक उन्होंने सोचा कि वह कहीं गए होंगे तो वापस आ जाएंगे। लेकिन दो दिन बाद भी जब वह वापस नहीं लौटे तो उन्हें चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों, गांव और नाते रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद चार सितंबर को उन्होंने उरई कोतवाली में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के अगले दिन पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि बिनौरा हार में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद उन्होंने उरई कोतवाली में संपर्क किया। चाचा ससुर रामकुमार, उन्होंने व आशीष के भाई आदित्य ने उनके कपड़े, गले में पहने धागा आदि को देखकर उनकी पहचान की। शिनाख्त के बाद शनिवार को कोतवाली पहुंची पत्नी ने पति की हत्या का संदेह व्यक्त किया है। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।