उरई। यूपी टी-20 लीग के मुकाबले दिलचस्प होते जा रहे हैं। लीग के 13 वें मुकाबले में नोएडा सुपर किंग्स और काशी रुद्रास की भिड़ंत हुई। जिसमें काशी की टीम ने 7 बॉल शेष रहते 3 विकेट से दमदार जीत दर्ज की। नोएडा सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसके जवाब में काशी रुद्रास ने 18.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर ये मुकाबला जीत लिया।
इस मुकाबले में काशी के बल्लेबाज अर्णव बालियान का तूफानी शो देखने को मिला। आठवें नंबर पर उतरे अर्णव ने बॉबी यादव के ओवर में जमकर तूफान मचाया। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के ठोक अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। अर्णव ने महज 6 गेंदों में 4 छक्के ठोक 416.67 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 25 रन जड़े। अर्णव के अलावा अल्मस शौकत ने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर शानदार पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौके जड़कर 37 रन ठोके और मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में कर लिया। काशी के स्टार बल्लेबाज अर्णव को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार बतौर मैच के ऑब्जर्वर व डीसीए जालौन के सचिव विकास कुमार शर्मा ने प्रदान किया…