back to top
Monday, December 2, 2024

यूपी महिला टी 20 लीग : बी पूल के तीसरे दिन लखनऊ और उन्नाव ने मैच जीता ,लखनऊ पहुंची फाइनल में 

Date:

Share post:

 

 

 

उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में  स्वर्गीय मुन्नी देवी सीरौठिया उत्तर प्रदेश महिला T 20 लीग चैंपियनशिप के बी पूल के तीसरे दिन का पहला मैच लखनऊ ब्लू और फिरोजाबाद  के बीच खेला गया। फिरोजाबाद ने पहले खेलकर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 100 रन बनाकर लखनऊ को 101 रन का लक्ष्य दिया । जवाब में लखनऊ की शानदार बल्लेजबाजी रही जिसमें 17.1 ओवरों में 1 विकेट खोकर 104 बना कर जीत दर्ज की और फाइनल में भी अपनी जगह बना ली, वही दूसरा मैच उन्नाव और कानपुर के बीच खेला गया जिसमें कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया |  पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बनाए और उन्नाव को 122 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए उन्नाव ने 17.4 ओवर में 3 विकेट  खोकर 122 रन बना कर जीत दर्ज की | लखनऊ से चांदनी सिंह और उन्नाव टीम की शालिनी सिंह को मुख्य विकास अधिकारी और टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सीरौठिया ने मैन ऑफ द मैच दिया। इस मौके पर उन्नाव डीसीए के सचिव पी के मिश्रा, संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया और यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू ने क्रिकेट के विकास पर प्रकाश डाला, इस मौके पर टूर्नामेंट के कनवीनर  प्रदीप सीरौठिया, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, उदयवीर सिंह, वरिष्ठ सदस्य शरद श्रीवास्तव, डॉ राकेश रंजन शर्मा, संदीप सिंह के अलावा रिक्की सिंह, सचिन पाटकर, राजकुमार, कमल सैनी,अनिल कुमार, केशव शुक्ला और सौरभ पाठक एवं स्कोरिंग सचिन पाटकर ने की।

 

पूल B के तीसरे दिन की अंक तालिका.

लखनऊ ब्लू      6 अंक

फिरोजाबाद      0 अंक

कानपुर रैड       2 अंक

उन्नाव।             4 अंक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

जिले में होगा हैंडबॉल का स्टेट टूर्नामेंट

    उरई। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक में विशेष आमंत्री सदस्य , जिला पंचायत सदस्य  और...

हर क्षेत्र में आज की नारी जमा रही है धाक –गौरीशंकर

    उरई |  दयानंद वैदिक कॉलेज के भव्य प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त के तत्वावधान...

इस बार दिसंबर में होंगे यूपीसीए ट्रायल के रजिस्ट्रेशन … 

      उरई। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर के पहले हफ्ते में होंगे। गत...

*समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन*

जगम्मनपुर-उरई । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।...