उरई | जन संघर्ष मोर्चा शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक रामकुंड स्थित पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा के आवास पर संपन्न हुई जिसमें विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आम जन को हो रही परेशानियों को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई और तय किया गया की 8 फरवरी को डीएम कार्यालय उरई में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संदर्भ में मोर्चा जिला संयोजक गिरेंद्र सिंह कछवाहा ने कहा जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा आम जनता का जो शोषण हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं है | जनता मुसद्दीलाल जैसे ऑफिस ऑफिस के चक्कर लगाकर चप्पल घिस रही है | चाहे बिजली बिल में आने वाली समस्या हो चाहे , बिजली कर्मचारियों द्वारा विद्युत चोरी के नाम पर शोषण करना हो , अघोषित कटौती आदि मुद्दों से जिले की जनता परेशान है | इसके लिए जन संघर्ष मोर्चा 8 फरवरी को विद्युत विभाग के खिलाफ डीएम कार्यालय में 12:00 बजे पीड़ित लोगों के साथ सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेगा।
मोर्चा के सहसंयोजक अशोक गुप्ता ने कहा विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा दलालों की मिली भगत से जिस तरह मीटर के नाम पर लोगों को झूठी विद्युत चोरी में फंसाया जा रहा है इस प्रकार की घटनाओं की हम निन्दा करते हैं और इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने पर विवश है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ समाज के शिक्षित पढ़े-लिखे लोगों को खड़े होना होगा | देवेंद्र शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि मोर्चा के पदाधिकारी विद्युत विभाग के उत्पीड़न से त्रस्त लोगों से इस सप्ताह मुलाकात कर उन्हें 8 फरवरी को धरना प्रदर्शन के दिन डीएम के समक्ष प्रस्तुत कर न्याय दिलाने की पुरजोर मांग करेंगे |
मोर्चा के अन्य वक्ता ने भी अपने-अपने विचार रखें | प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष जयकरण सिंह, कमल दोहरे ,सुनील शर्मा , महेश शिरोमणि, डॉक्टर सुरेंद्र विक्रम वेद , कामरेड हरि शंकर, पंकज सहाय, रोहित गौतम , डॉ श्रद्धा चौरसिया, हाजी ख्वाजा बख्श मंसूरी ,नेतराम निरंजन रामकृष्ण शुक्ला, कुलदीप चतुर्वेदी सत्य प्रकाश यादव , उदयभान, मुन्नीलाल , गौरव चौधरी , लल्लू राम कुशवाहा, नेतराम निरंजन , रामचरण जाटव आदि थे |
विजय सिंह राठौड़ गोविंद विश्वकर्मा शिवपाल सिंह निरंजन भीमनरायण कुशवाह मौजूद रहे