सीतापुर।
जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता मुहम्मद आजम खां से मिलने पूरे तामझाम के साथ पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को बैरंग वापस लौटना पड़ा। जेल अधिकारियों ने बताया कि आजम खां उनसे मिलना नहीं चाहते। बाद में अजय राय ने कहा कि जेल में आजम खां का उत्पीड़न किया जा रहा है। जेल अधिकारियों ने उन्हें जानबूझकर आजम खां ने नहीं मिलने दिया और झूठा बहाना यह बना दिया कि आजम खां उनसे मिलना नहीं चाहते। उधर समाजवादी पार्टी का पारा अजय राय की इस कोशिश से गर्म हो गया है। अजय राय समाजवादी पार्टी को अहसान फरामोश साबित करने के लिये आजम खां की ओर पींगें बढ़ा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी ने उन्हें लेकर लड़ाई लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अजय राय के इस बयान से एक बार फिर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दूरी बढ़ गयी है। इसे इण्डिया गठबंधन के लिये बेहद अशुभ माना जा रहा है।