उरई (सू०वि०)।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा व मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर भव्यता के साथ ”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक ने जिले के उक्त उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं के लगाये गये प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया ।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की छात्राओ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । साथ ही बालिकाओ एवं महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु जागरूक किया गया | उन्हें अपराध एवं कानून के बारे में जानकारी दी गयी। कहा गया कि किसी भी आपात स्थिति में वे 1090 एवं 112 पर कॉल करे।
”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्य्रकम के अवसर पर सदर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में उड़ान भर रही हैं । उ0प्र0 सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सफल है। आज देश में बदलाव आ रहा है \ बेटिया किसी भी क्षेत्र में बेटो से पीछे नही है। पहले की अपेक्षा अब लोगो की सोच भी बदली है तथा बेटियों को हर क्षेत्र में छूट दी जा रही है । भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओ को आगे बढ़ाने में योगदान दिया जा रहा है। वे बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रही हैं । सरकार द्वारा अनेक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किये गये हैं , जिससे किसी भी समय टोल फ्री नम्बरो पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। सरकार द्वारा दहेज रोधी विभिन्न कानून बनाये गये है। कन्याओं को बेहतर सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना लागू की गयी है। आज सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को पक्का घर देने का काम किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बनने के पथ पर अग्रसर है। बच्चो को अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिए स्कूलो का कायाकल्प कराया गया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को विभिन्न योजनाओ से ऊपर लाने का काम किया जा रहा है। लोगो को विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया गया है। उनकी आय में वृद्धि करने के लिए आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया है। \ विधायक सदर ने सभी भी को उ0प्र0 दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी नेे ”उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम उ0प्र0 राज्य स्थापना दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश का गठन किया गया था। जिसे लेकर आज हर्षोल्लास से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां केवल बेटिया ही नही भारत का भविष्य है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा वृहद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा समाज के सभी वर्गो को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में महिलाये आगे बढ़ रही है। विभिन्न योजनाओ के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। महिलाएं विभिन्न क्षेत्रो में आत्मनिर्भर हो रही हैं । घर परिवार के साथ-साथ महिलायें देश / प्रदेश को भी मजबूत कर रही है। इस जनपद के लोगो में प्रतिभा के धनी लोग रहते है | उन्हे सही दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने भी सभी को उ0प्र0 दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चाबी सौंपी गई | साथ ही दिव्यांग जनों को बैसाखी, कान मशीन, ट्राईसाईकिल आदि उपकरण वितरित कर लाभांवित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।