उरई । उत्तर प्रदेश साहित्य सभा जनपद जालौन इकाई की एक गोष्ठी साहित्य सभा अध्यक्ष डॉक्टर अनुज भदौरिया के आवास पर हुई जिसमें साहित्य सभा के संस्थापक प्रधान संयोजक अंतराष्ट्रीय हास्य कवि सर्वेश अस्थाना की जीवनसंगिनी अंजू अस्थाना के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
सभा के संयोजक शफीकुर्रेहमान कशफ़ी, अध्यक्ष अनुज भदौरिया ने कहा इस दुख की घड़ी में जालौन इकाई की संवेदनाएं दुखी परिवार के साथ हैं। ईश्वर परिवार को दुख सहने शक्ति दे। इस मौके पर राघवेन्द्र कनकने,कवियित्री शिरोमणि सोनी,सिद्धार्थ त्रिपाठी, प्रिया श्रीवास्तव दिव्यम,दिव्यांशु दिव्य,इंदु विवेक,ब्रह्मप्रकाश दीपक,शिखा गर्ग,अख्तर जलील आदि लोगों ने काव्यात्मक श्रद्धांजलि प्रस्तुत की | अंत में सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।