back to top
Sunday, September 8, 2024

वेदव्यास इंद्र एकेडमी कालपी ने जीती जिला क्रिकेट चैंपियन लीग

Date:

Share post:

 

 

उरई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला चैंपियन क्रिकेट लीग का फाइनल मैच कालपी के एमएसवी इंटर कॉलेज में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी और वेद व्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी कालपी के बीच खेला गया।

टॉस डीसीए के  सचिव विकास कुमार शर्मा ने कराया  | खिलाड़ियों का परिचय मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने लिया | खेल की शुरुआत  के पूर्व सीडीओ ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया |

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदव्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी कालपी ने निर्धारित 21 ओवरों में 3 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बनाया जिसमें राजपाल ने 37 बॉल में 56 रन और राजा ने 38 बॉल में 54 रन जोड़े। जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य सामने रख कर जवाब में  पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी 13.1 ओवर में 59 रन बना कर ऑल आउट हो गई। डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी ने खेल के नियम और अनुशासन के हर पहलू पर खिलाड़ियों को जानकारी दी | उन्होंने कहा कि बिना मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी के डिग्री की कोई वेल्यू नही होती उसी तरह बिना डीसीए के रजिस्टर्ड खिलाड़ी की कोई वैल्यू नही होती फिर वो भले ही कितना भी अच्छा खिलाड़ी हो।

कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि जीत की खुशी तो होती ही है मगर जब वो हमारे कालपी क्षेत्र के खिलाड़ियों की जीत हो तो खुशी दोगुनी हो जाती है। मुख्य अतिथि सीडीओ जालौन ने दोनो टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो होती है जीतता वही है जो अच्छा प्रदर्शन करता है, जो अच्छा नही कर पाए उन्हें अच्छा करने का प्रयास और अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए और गलतियों का सुधार करना चाहिए | फिर वो चाहे खेल हो या पढ़ाई । अंत में उपविजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रमाण पत्र और टीशर्ट मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई | इस अवसर पर  यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , फिर डीसीए जालौन के संस्थापक श्याम बाबू ने मुख्य अतिथि सीडीओ और विशिष्ट अतिथि विनोद चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, सचिव विकास कुमार शर्मा ने डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी और वेद व्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष इंद्रमणि और विनय कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मैच के अंपायर केशव, सचिन, और स्कोरर शिवम को भी प्रमाण पत्र दिया गया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू, विधायक विनोद चतुर्वेदी, सुरेश निरंजन भईया जी, वरिष्ठ सदस्य उदय वीर सिंह, विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, कालपी वेद व्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष इंद्रमणी,  टूर्नामेंट कनवीनर कमल सैनी, रिक्की सिंह और कालपी के खिलाड़ी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त , मृतक था खनुवां निवासी 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई। लगभग एक सप्ताह पूर्व बिनौरा हार में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक...

गणेश चतुर्थी पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भगवान गणेश की स्थापना 

    सुशील श्रीवास्तव   जालौन-उरई । शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम के साथ...

सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण को ले कर कमिश्नर गंभीर

    उरई (सू०वि०)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील...

तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति क्लीनिक का फीता काटकर किया गया शुभारम्भ  ,समाजसेवी ने डोनेट की डेंटल आरसीटीसी मशीन 

    उरई । राजकीय मेडिकल कालेज में मानसिक रोग एवं कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित एन.ए.पी.डी.डी.आर. योजना के अन्तर्गत...