उरई. पुलिस अधीक्षक डॉ इरज राजा ने यातायात पुलिस में एकाएक बड़े फेर बदल को अंजाम दे डाला.
पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस को पूरी तरह मथते हुए उप निरीक्षक, सिपाहियों सहित 20 कार्मिक एकमुश्त लाइन में अटैच कर दिए. यातायात निरीक्षक संजय कुमार को साइबर सेल का प्रभारी बना कर तेज तर्रार वीर बहादुर सिंह को नया यातायात प्रभारी बना दिया है.